भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमामालिनी ने किये श्रीनाथजी के दर्शन

नाथद्वारा। मशहूर अभिनेत्री व भाजपा से मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार सुबह प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। दर्शनोपरांत महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उनका परंपरानुसार उपरना, रजाई ओढ़ाकर व श्रीजी प्रभु का प्रसाद भेंट कर समाधान किया।
इस दौरान सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, हरिसिंह राजपुरोहित, नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, सीआई मोहनसिंह, कैलाश पालीवाल, बलदेव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।