जयपुर। राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट— 2026 के दूसरे दिन सोमवार को महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें नीति-निर्माताओं, वैश्विक उद्यमियों, निवेशकों और स्टार्टअप संस्थापकों के मध्य उभरती प्रौद्योगिकियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में एआई के विस्तार पर मंथन किया जाएगा।

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट— 2026 के दूसरे दिन नेतृत्व, आमजन की बेहतरी हेतु एआई के उपयोग और वैश्विक नवाचार मॉडलों पर विशेष बल दिया जाएगा। इस दौरान आयोजित होने वाले फायरसाइड चैट्स, पैनल चर्चाओं और कीनोट संवादों में महिला नेतृत्व, एमएसएमई विकास, एआई-संचालित शासन और दीर्घकालिक पूंजी निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के दूसरे दिन के प्रमुख आकर्षण— 

लीडरशिप बियॉन्ड लेबल्स: प्रारंभिक सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के साथ ‘लीडरशिप बियॉन्ड लेबल्स: वीमेन, पावर एंड पब्लिक सर्विस’ विषय पर फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी। यह सत्र सार्वजनिक जीवन में नेतृत्व, दृढ़ता और अनुशासन पर गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा।

भविष्य के शहरों का निर्माण: टीईसीओएम ग्रुप के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एवं दुबई इंटरनेट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अम्मार अल मलिक नवाचार-आधारित शहरी इकोसिस्टम, निवेश केंद्रों और भविष्य-तैयार शहरों पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य साझा करेंगे।

एमएसएमई: विकास के इंजन: आंध्र प्रदेश एमएसएमई डीसी के चेयरमैन श्री टी. शिवशंकर राव एवं महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. ए.पी. अन्नागोपालन सहित वरिष्ठ नीति-निर्माता, एमएसएमई को आर्थिक विकास के प्रमुख चालक के रूप में सक्षम बनाने में राज्यों की भूमिका पर चर्चा करेंगे।

द ग्राउंड ब्रेकर– पुस्तक विमोचन एवं संवाद: इस विशेष सत्र में श्री ए.जे. पटेल, श्री कंवल रेखी के साथ संवाद करेंगे। इसमें टाई ग्लोबल के संस्थापकों और वेंचर कैपिटल के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों के योगदान को सम्मानित किया जाएगा तथा ‘1-10-100’ और ‘100 मिलियन अभियान’ का शुभारंभ किया जाएगा।

नो फियर, नो लिमिट्स: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग फायरसाइड चैट में खेल जगत से नेतृत्व, प्रदर्शन और मानसिकता से जुड़े अनुभव साझा करेंगे।

एआई युग में प्रौद्योगिकी, रचनात्मकता और शासन— 

दूसरे दिन प्रौद्योगिकी, रचनात्मकता और सार्वजनिक नेतृत्व के संगम पर भी विशेष सत्र आयोजित होंगे। ‘एल्गोरिद्म्स विद सोल: क्रिएटिविटी इन द एज ऑफ एआई’ और ‘सीइंग द इनविजिबल: टेक्नोलॉजी बियॉन्ड द ऑब्वियस’ जैसे सत्रों में एमआईटी के प्रोफेसर श्री रमेश रस्कर सहित वैश्विक विशेषज्ञ एआई के सामाजिक और नवाचार प्रभावों पर प्रकाश डालेंगे।

राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास के साथ विशेष नेतृत्व संवाद ‘लीडरशिप एट द हेल्म: स्टीयरिंग गवर्नेंस इन द एज ऑफ एआई’ विषय पर होगा, जिसमें नीति नवाचार और डिजिटल गवर्नेंस पर चर्चा की जाएगी।

विभिन्न सत्रों में दीर्घकालिक निवेश, सामाजिक प्रभाव, कूटनीति और वैश्विक उद्यमिता पर विमर्श होगा। इन सत्रों में श्री आशीष धवन, श्री नवनीत मुनोट, श्री निलेश शाह और श्री प्रमोद भसीन जैसे प्रमुख विचारक भाग लेंगे, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की निर्णायक भूमिका को रेखांकित करेंगे।