पीपाना ग्रामीण सेवा शिविर : बुजुर्ग महिलाओं के घर पहुंच कर दिया विभिन्न योजनाओं का लाभ

राजसमंद।ग्राम पंचायत पीपाना में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने यह साबित कर दिया कि सरकार के ये शिविर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि गाँव-गाँव और घर-घर तक न्याय व राहत पहुँचाने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

शिविर में पीएम किसान निधि, फसल बीमा, एफ.आर.सी. सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से लगाया गया। इसी क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएँ — सुरति बाई (94 वर्ष) पत्नी मन्नाराम एवं हुक्म कुंवर (74 वर्ष) पत्नी सुमेर सिंह राजपूत, निवासी देलवाड़िया सामने आईं, जो चलने-फिरने में असमर्थता एवं वाहन सुविधा न होने के कारण वर्षों से किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पाई थीं।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शिविर प्रभारी बाबूलाल नारोलिया के निर्देश पर अति. विकास अधिकारी ख्याली लाल, हल्का पटवारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीरजकुंवर ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दोनों महिलाओं के घर तक लगभग दो किलोमीटर पैदल पहुँचकर मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही पूरी की।

सहायता मिलने के बाद दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने हाथ जोड़कर अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा—
“अब हमें भी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।”