डेगाना और रेण में दो ट्रेनों के ठहराव से आमजन में खुशी की लहर

देवगढ़ से आगे का ब्रॉडगेज मार्ग भी शीघ्र प्रशस्त होगा, सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार

राजसमंद। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने पिछले दिनों ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में पत्र सौंपकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता की थी। सार्थक वार्ता का परिणाम यह रहा कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र की दो विधानसभाओं मेड़ता और डेगाना में दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरि झंडी दिखा दी है। अन्य ट्रेनों के ठहराव कि कवायद भी जारी है।

इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र की जनता को रोजगार तथा रेल यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।
सांसद ने कहा कि नाथद्वारा से देवगढ़ के बीच ब्रॉडगेज का कार्य द्रुत गति से चल रहा है वहीं देवगढ़ से आगे की ब्रॉडगेज लाइन को भी अतिशीघ्र स्वीकृति मिल जाएगी। इसके लिए प्रयासरत हूं। ठहराव पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री और विभाग के उच्च अधिकारियों से सतत संपर्क किया जा रहा है। जल्दी ही सफलता मिलेगी।

2  ट्रेनों को मिली तुरंत स्वीकृति –

ट्रेन संख्या 20481 /82 भक्त की कोठी (जोधपुर )- तिरुचिल्लापली हमसफ़र एक्सप्रस का डेगाना में तथा
ट्रैन संख्या 19271/72 भावनगर एक्सप्रेस, भावनगर – हरिद्वार का रेण रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।