जयपुर में चल रहे छात्रावास निर्माण में मेवाड़ माली समाज की ओर से भी किया जायेगा भरपूर सहयोग: गोपाल माली

राजसमंद । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व राजसमंद जिलाध्यक्ष शंभु गहलोत के नेतृत्व में मेवाड़ संभाग के माली महासभा के पदाधिकारियों ने जयपुर स्थित राष्ट्रीय संस्थान भवन में महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुभव चंदेल का स्वागत सम्मान किया।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला महामंत्री अशोक माली ने बताया कि मेवाड़ संभाग के चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर के महासभा के पादधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान के चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित होने व पुनः राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष बनने पर अनुभव चंदेल का महासभा के पदाधिकारियों ने मेवाड़ी साफा बंधवाकर व दुपट्टों से उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। साथ ही मेवाड़ से गये प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 3 में स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान परिसर में चल रहे भव्य छात्रावास निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। साथ ही इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि मेवाड़ संभाग से भी इस छात्रावास निर्माण में पूरा सहयोग किया जायेगा। उपस्थित मेवाड़ संभाग पदाधिकारियों ने जयपुर में भव्य छात्रावास निर्माण कार्य को लेकर भी अध्यक्ष की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए समाज की आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में इसे एतिहासिक कार्य बताया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा (रजि.) के कार्यालय प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री भवानीशंकर माली का भी मेवाड़ी साफा पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही भवानी शंकर माली ने मेवाड़ के सभी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान के लिए आभार प्रकट किया।
मेवाड़ संभाग से जाने वाले प्रतिनिधि मण्डल में महासभा के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली, युवा अध्यक्ष उदयलाल माली, जिला महामंत्री सत्यनारायण माली,, लालाराम माली, देवालाल माली, सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल, राजसमंद जिला उपाध्यक्ष रतन बागवान, बाबूलाल माली, प्यारे लाल माली, प्रमोद माली, चित्तौड़गढ़ से पूर्व पार्षद मोहन माली, मुकेश माली, ओमप्रकाश माली, पवन माली सहित महासभा के कई सदस्य व पदाधिकारी शामिल थे।