यमुना स्वरुप बनास नदी के घाटों का होगा विकास एवं बावड़ियों का संरक्षण, विशाल बावा ने किया नमामि यमुने मिशन का शुभारंभ

नाथद्वारा। पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से ठकुरानी तीज के शुभ अवसर पर नमामि यमुने मिशन का शुभारंभ किया गया।
मंदिर के जन संपर्क अधिकारी गिरीश व्यास ने जानकारी देकर बताया कि नाथद्वारा मंदिर मंडल की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता तथा प्रचारक महाराज श्री विशाल बावा के स्वच्छ और हरित नाथद्वारा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, ठकुरानी तीज के पावन अवसर पर तिलकायत गोस्वामी महाराज श्री ने बोर्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नाथद्वारा एवं इसके आसपास की बावड़ियां सहित जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए योजनाएं बनाएं।
इस दिशा में प्रथम चरण के रूप में विशाल बावा ने स्थानीय निजी व्यक्तियों / स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सेठ-सेठानी बावड़ी की सफाई, पुनर्जीवन एवं उन्नयन की घोषणा की है। इस उद्देश्य हेतु रविवार 27 जुलाई को एक कार्यदल का गठन किया गया है।
तिलकायत श्री ने बोर्ड अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे बनास नदी के एक हिस्से की सफाई तथा घाटों के सुधार हेतु एक समग्र योजना तैयार करें, जिससे जनसमर्थन इस पुण्य कार्य के लिए प्राप्त हो सके और आगामी वर्ष से नियमित रूप से यमुनाजी (बनास) की संध्या आरती आयोजित की जा सके।
मंदिर मंडल ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह नाथद्वारा नगर से होकर गुजरने वाले दो प्रमुख नालों को सुव्यवस्थित करे। इस अवसर पर विशाल बावा ने विशेष रूप से नाथद्वारा नगर वासियों से आव्हान किया है कि इस मिशन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़कर प्रभु की जल संपदा का संरक्षण एवं इसे स्वच्छ करने के लिए यथोचित प्रयास करें।
बता दे कि गत वर्ष मई 2024 को विशाल बावा के बेटी जी गो. सुश्री आराधीका बेटी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर “श्री यमुना जल शुद्धिकरण अभियान“ का विशाल बावा के कर कमलों से औपचारिक रूप से श्री गणेश किया जा चुका है। नवाचारों के साथ आगे योजनाबद्ध तरीके से जारी है।