नाथद्वारा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत मॉक असेसमेंट संपन्न

नाथद्वारा। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर द्वारा पालिका क्षेत्र नाथद्वारा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत दिनांक 09 जनवरी 2025 को माक असेसमेंट किया गया। यह असेसमेंट पी.एम.यू. टीम के हेमंत नागर (एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट) के निर्देशन में 8 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नगरपालिका को स्वच्छता में अग्रणी बनाना है।

टीम ने नगरपालिका के प्रयासों की सराहना करते हुए डोर टू डोर कलेक्शन में आर एफ आईडी तकनीक, शहर में ट्विन बिन की व्यवस्था, सफाई मित्र सम्मान और अन्य स्वच्छता कार्यों को प्राथमिकता देने की प्रशंसा की।

नगरपालिका आयुक्त श्री सौरभ जिंदल ने बताया कि स्वच्छता को स्वभाव में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसके साथ ही नोडल अधिकारी (SBM) श्री चन्द्र मोहन कौशिक और प्रभारी श्री प्रतीक नामा द्वारा नए विचारों, आधुनिकरण और आमजन को अधिकतम सुविधाएं प्रदान कर शहर को स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।