नकबजन गिरोह का पर्दाफाश – एक दर्जन से अधिक वारदातों का हुआ खुलासा

सूने मकानों, मंदिरों में चोरी करने व बाइक चुराने के आदी तीन आरोपी गिरफ्तार कर एक नाबालिग को खमनोर पुलिस ने किया डिटेन

खमनोर (राजसमन्द टाइम्स)। खमनोर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है व एक विधि संघर्षरत बालक को डिटेन कर थाना सर्कल की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है । गिरोह ने पाली, उदयपुर, राजसमन्द में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस वारदातों में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 3 मार्च 2025 को प्रार्थी इन्द्रसिंह पिता डुंगरसिंह निवासी बिल्ली की भागल फतेहपुर थाना खमनोर ने खमनोर थाने में एक लिखित विस्तृत रिपोर्ट दे कर बताया कि 14 फरवरी 2025 को रात्रि 8.30 बजे से रात्रि 12 बजे तक वे अपनी भतीजी की शादी में परिवार सहित ताले लगा कर गए थे। इसी दरमियान अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़ कर मकान में से मोबाइल, चांदी के सिक्के व मोटरसाइकिल चोरी सहित तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। खमनोर पुलिस ने प्रकरण संख्या 41/2025 धारा 305 (क), 331 (4), 324 (4) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान करते हुए प्रभावी कार्यवाही कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बता दे कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आवश्यक दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक आरपीएस के निर्देशन में दिनेश सुखवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत नाथद्वारा के विशेष सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें शैतानसिहं नाथावत थानाधिकारी थाना खमनोर, एएसआई माधु सिंह, शम्भुप्रताप सिंह हैडकानि साईबर सैल, बुधराम कानि साईबर सैल, कानि शक्तिसिहं, राहुल, रोहित, चोखाराम, रोहिताश का गठन किया गया साथ ही मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया। टीम द्वारा चोरी की वारदात का खुलासा करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से जगह-जगह दबिश देकर मुखबीरों से आसूचना संकलित कर व तकनीकी सहायता के आधार पर बेकरिया थाना क्षेत्र के निवासी तीन वांछित आरोपियों में रमेश पिता भुवनाराम गमेती उम्र 20 साल निवासी खुंटा का खेत उखलियात, भैराराम पिता मोवनाराम गमेती उम्र 24 साल निवासी बरवाया फलां भाण्डेर, कुशाराम उर्फ ​​श्रवण पुत्र हुरमाराम जाति गमेती उम्र 18 साल निवासी बड़वाया फ़्लान भांडेर व विधि से संघर्षरत बालक डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से आरोपीयों से पूछताछ की। जिस पर उक्त चारों आरोपियों ने जिला पाली, राजसमन्द व उदयपुर में सैकड़ों वारदातें करना स्वीकार करने के साथ साथ थाना सर्कल की करीब एक दर्जन वारदातें करना कबूल किया है।
वारदात का तरीका – सभी आरोपी चोरी करने से पहले एक गोठ करके योजना बनाकर फिर चोरी करने निकलते है । चोरी करने निकलते समय मोबाईल फोन साथ में नहीं ले जाते है। सभी आरोपी चोरी करने हेतु दिन में ही रैकी कर रात में सूने मकानों में वारदातों को अंजाम देते है। चोरी करने के दौरान सभी आरोपी सीसीटीवी व डीवीआर केमरों को पहले से ही मुंह बांधकर तोड देते है व जला देते है। चोरी की वारदात के बाद पुनः सभी आरोपी साथ गोठ व शराब पार्टी करके जो चोरी के सामान, गहने व रूपये आपस में बांट लेते है। कुछ वारदातें में आरोपियों ने नकबजनी के साथ साथ बकरे भी चोरी किये है और उसी बकरे को वारदात स्थल से दो-तीन किलोमीटर दूर ले जाकर वहीं पर मारकर मांस व मदिरा का सेवन करते है। आरोपियों ने अमूमन सूने मकानों व मंदिरों को अपना निशाना बनाया है। आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिलों की करीब दस वारदातों को अंजाम दिया है। उक्त मोटरसाईकिलों को उन्होंने ओने-पौने दामों में बेचकर ऐश-मौज की व विभिन्न मंदिरों में भी ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में व अन्य नकबजनी की वारदातों के बारे भी पूछताछ की जा रही है।

चोरो द्वारा खमनोर सर्किल में की गई कई वारदातों का खुलासा हुआ है ,जिसमें डांग की भागल, (उसरवास) थाना खमनोर के केसुजी गुर्जर के वहां मकान के ताले तोडकर अन्दर घुसकर चोरी करना।
काडों का गुडा, (बडा भाणुजा) थाना खमनोर मे आशापुरा माताजी मन्दिर की दानपेटी तोडकर रूप्ये चोरी करना व सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर तोड़कर जलाना। परावल थाना खमनोर में शराब के ठेके का ताला तोड अन्दर रखें शराब के कॉर्टन चुराकर ले जाना।उदावतों की भागल, (मोलेला) थाना खमनोर किराना दुकान से खुदरा सामान चोरी। मोलेला थाना खमनोर में एक मकान का ताला तोडकर अन्दर रखी मोटरसाईकिल चोरी करना व नकबजनी की वारदात करना। कोशिवाडा थाना खमनोर में भैरूजी के मंदिर में दानपेटी को तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देना। कोशिवाडा थाना खमनोर में अम्बाजी के मंदिर में दानपेटी को तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देना। बिल्ली की भागल, मचीन्द थाना खमनोर में एक सूने मकान में नकबजनी की वारदात करना, चौपाहिया वाहन के साथ तोडफोड करना व मोटरसाईकिल को चोरी कर ले जाना व बीड़ें में जला देना। घोल की भागल, (मचीन्द) थाना खमनोर में एक सुने मकान का ताला तोडकर अन्दर घुसकर जेवरात चोरी करना। मलीदा रोड़, सेमा थाना खमनोर में स्थित एक सूने किराणा की दुकान में घुसकर चोरी की वारदात कर किराणा सामान चुरा ले जाना। शिशोदा गांव थाना खमनोर के पास एक मोटरसाईकिल को चुराकर ले जाना। सेमा का गुडा, थाना खमनोर में एक सुने मकान का ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात करना शामिल है।

आरोपियों ने थाना सर्कल के अलावा अन्य थाना सर्कल पाली व उदयपुर में भी काफी वारदातों को करना स्वीकार किया है पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। अन्य साथियों की गिरफ्तारी होने पर काफी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत पुलिस निरीक्षक ने बताया कि थाना सर्कल में विगत दो वर्ष में जो भी नकबजनी व चोरी की वारदातें हुई है उसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी काफी शातिर व चालाक है नकबजनी की वारदात कर भागने के लिए चोरी की मोटरसाईकिल का उपयोग करते है साथ ही दिन में ही आकर वो सूने मकानों की रैकी कर लेते है। जिस मकान में नकबजनी की वारदात करनी होती है शाम के समय वो उस मकान के ईद-गिर्द ही अपनी उपस्थिति रखते है तत्पश्चात रात्री के वक्त नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है।