70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को सरकार दे रही मुफ्त चिकित्सा बीमा, सभी का शत प्रतिशत पंजीयन कराएं : कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर हुई विस्तार से चर्चा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर।

राजसमंद । जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. हेमंत बिंदल, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों एवं उप जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला कलक्टर ने महत्वाकांक्षी मां वाउचर योजना की समीक्षा करते हुए टीआईडी जेनरेशन एवं गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी प्रक्रिया की प्रगति का आंकलन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गर्भवती महिलाओं को योजना के तहत निजी लैब में सोनोग्राफी के लिए परेशान न होना पड़े। मां वाउचर मिलने के बाद उनकी समुचित ढंग से सोनोग्राफी हो और इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि टीआईडी जनरेट करने के पश्चात मां वाउचर को ट्रैक कर समुचित लाभ दिया जाए।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए ईकेवायसी, कार्ड वितरण एवं क्लेम भुगतान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले और अस्पतालों में योजना के तहत मुफ्त इलाज की प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के संबंध में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भारत सरकार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना में हर वर्ग और श्रेणी, यानि जिले के 70 प्लस आयु के समस्त बुजुर्गों को शामिल किया गया है, ऐसे में शत प्रतिशत पंजीयन होना जरूरी है तभी योजना सफल हो सकेगी। बैठक में विभाग द्वारा बताया कि वर्तमान में केवल 14.7% प्रगति ही सुनिश्चित हुई है, इस पर कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर मिशन मोड पर 70 प्लस आयु के बुजुर्गों का पंजीकरण शीघ्र पूरा किया जाए।

कलेक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को सलाह दी कि वे कभी-कभी कार्यस्थल से बाहर निकलकर आम जनता से मिलें और उनकी समस्याओं को समझें। उन्होंने कहा कि यह न केवल आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में मदद करेगा, बल्कि इससे चिकित्सकों को भी सकारात्मक अनुभव प्राप्त होगा।

बैठक में जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और नवजात स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि निजी चिकित्सा संस्थान सभी प्रसव का डेटा समय पर चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराएं तथा सीएमएचओ इसके लिए सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को पाबंद करें।

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान, निक्षय अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान को पूरी गंभीरता से लागू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि टीबी के मरीजों की पहचान, स्क्रीनिंग और उपचार संबंधी सभी लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की बारीकी से समीक्षा की और निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने जांचों की स्थिति, दवाइयों की उपलब्धता आदि को लेकर विस्तार से पूछा। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और जांच सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

9 फरवरी को होगा “माय हॉस्पिटल-क्लीन हॉस्पिटल” अभियान

बैठक में कलक्टर बालमुकुंद असावा ने “माय हॉस्पिटल-क्लीन हॉस्पिटल” अभियान पर चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा की। सभी ने 9 फरवरी, रविवार को जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में यह अभियान प्रभावी रूप से चलाने पर सहमति व्यक्त करते हुए और उत्साह से इसमें जुटने की बात कही। कलक्टर ने कहा कि 9 फरवरी को माय हॉस्पिटल क्लीन हॉस्पिटल के तहत जिले में स्थित सभी केटेगरी के राजकीय चिकित्सालयों (जिला चिकित्सालय से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र तक सभी) में कचरा निस्तारण, साफ सफाई, लिगसी वेस्ट हटाने, अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, पुराने रिकॉर्ड की सफाई एवं व्यवस्थित रखरखाव, अलमारियों एवं दवा भंडार की सफाई, अस्पताल परिसर में स्थित दुकानों की सफाई आदि गतिविधियां समुचित ढंग से करें। कलक्टर ने कहा कि जो भी चिकित्सा संस्थान इस अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ बिंदल ने कहा कि विभाग तन्मयता से जुट कर अभियान को सफल बनाएगा।

बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए और किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सेवाओं से वंचित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को आदर्श बनाना हम सभी का दायित्व है और इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य करें। बैठक के अंत में जिला कलेक्टर ने सभी को कुष्ठ रोगियों की सहायता करने की शपथ दिलाई। जिला कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य योजना तथा प्रधानमंत्री वह वंदन योजना के प्रचार प्रसार हेतु ब्रोशर का विमोचन भी किया