खमनोर। राजसमन्द जिले के युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ संगठन की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष योगेश पुरोहित की अध्यक्षता में मोलेला स्थित खेड़ा देवी माता मंदिर प्रांगण में रविवार को आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलेभर से आये सर्व ब्राह्मण समाज के उपस्थित युवाओं को संगठन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए पुरोहित ने विगत 5 वर्षों के कार्यो पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि युवा ज्यादा से ज्यादा सर्व ब्राह्मण समाज के युवाओं को एकजुट करने की दिशा में धरातल पर सारे आपसी मतभेद भुलाते हुए समाज हित में कार्य करे। समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देते हुए नाथद्वारा क्षेत्र के प्रभार हेतु राकेश बागोरा,चेतन पुरोहित आदि को जिम्मेदारियां दी गई। बैठक को राकेश बागोरा ने संबोधित करते हुए समाज के युवाओं द्वारा संस्कार शिविर के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला व हर युवा को हिन्दू संस्कारों को व्यवस्थित स्वरुप से अपनाने की बात कही।
नाथद्वारा तहसील कार्यकारिणी का गठन करते हुए तहसील प्रभारी राकेश बागोरा,चेतन पुरोहित,हेमंत पालीवाल,अध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल,उपाध्यक्ष प्रवीण जोशी,कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल जोशी,उपाध्यक्ष महेंद्र पालीवाल,रविंद्र पुरोहित,विनोद पालीवाल,महामंत्री चंद्रप्रकाश,संदीप श्रीमाली,सह महामंत्री सूरज पालीवाल,खेल मंत्री प्रतिक कटारा, धर्मेद्र बागोरा,प्रचार मंत्री मदन पालीवाल,गिरीश पुरोहित,सचिव दीपक पालीवाल, सह सचिव जितेंद्र पालीवाल,नरोत्तम पानेरी,कोषाध्यक्ष विनीत पालीवाल, अम्बालाल पालीवाल,गोरक्षा प्रमुख मोहन पालीवाल,दीपक जोशी,दीपक पालीवाल,मुकेश जोशी,विकास बागोरा, मीडिया प्रभारी कमल मानव, वीरेंद्र पालीवाल, मनीष पुरोहित,नरेंद्र पालीवाल,धर्मजागरण मंत्री कानू पंडित, निर्मल अलबेली सरकार,विस्तारक राजू भाई केसूली, दिनेश सनाढ्य,श्यामसुंदर पालीवाल,शुभम पुरोहित, मनीष पालीवाल,मुकेश पालीवाल,व्यायाम शाला प्रमुख मुकेश पालीवाल,लोकेश पालीवाल,शीतल पालीवाल,कुणाल पालीवाल,तिलकेश पालीवाल को नियुक्त किया गया है।संगठन को मजबूत बनाने हेतु पद की शपथ दिलाई गई।
युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ हिन्दुतान भर में बिखरे सर्व ब्राह्मण समाज को एकता के सूत्र में बांध कर धर्म संस्कार के मार्ग पर पथगामी है।
बैठक में तहसील के गांवों सहित राजसमन्द जिले के दूर दराज क्षेत्र आये सर्व समाज के युवाओं का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उपरना ओढा कर स्वागत किया गया।संचालन ओमप्रकाश पालीवाल सलोदा ने किया। स्नेह भोज के साथ बैठक में आये सैकडों युवाओं ने खेड़ा देवी माता जी के दर्शनों का भी लाभ लिया।