युवा ब्रहम शक्ति मेवाड़ की राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता महाकुंभ का समापन

समेसिंग् वर्ग मे नाथद्वारा विजेता व डूंगरपुर उप विजेता ,शूटिंग वर्ग में केलवा ए विजेता तथा केलवा बी उप विजेता – देर रात्रि तक चले मुकाबलों को देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़ 

नाथद्वारा । नगर के दामोदर स्टेडियम में युवा ब्रहम शक्ति मेवाड़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात्रि को संपन्न हुआ । प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में स्मेसिग वर्ग् मे नाथद्वारा ने गिलुंड को हरा फाइनल में प्रवेश किया जब की सूटिंग वर्ग में केलवा ए ने सेम ताल को तथा केलवा बी ने मोरवन कोहरा फाइनल में प्रवेश किया।

खेल महाकुंभ का आगाज रविवार प्रातः विधिविधान पूर्वक भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों में संत अवधेशानंद, संत ज्ञानानंद, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, नाथद्वारा नगरपालिका चैयरमेन मनीष राठी, समाजसेवी देवक़ीनन्दर गुर्जर, पालिका उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर , पार्षद गोपेश बागोरा सहित अनेक सम्मानित प्रबुद्ध जन, सर्व ब्राह्मण समाज जन उपस्थित रहे।

युवा ब्रहम शक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशिकांत महाकाली ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल रोचक मुकाबले में समेसिंग वर्ग मे नाथद्वारा ने डूंगरपुर को हराकर ख़िताब जीता वही केलवा की टीमों ने एक ही गांव की टीम के फाइनल में जगह पाने से आपसी समझौता कर केलवा ए को विजेता तथा केलवा बी को उपविजेता घोषित किया ।

समारोह के अवसर पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी प्रतियोगिता मैं आयोजन स्थल पर पहुंच खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने उद्बोधन में खेल प्रोत्साहन के लिए केंद्र स्तर पर प्रयत्न किए जाने तथा विभिन्नखेलो के लिए स्टेडियम बनाने की घोषणा की ताकि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण ले सके उन्होंने युवा ब्रम मेवाड़ टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित उनकी टीम का सफलतम आयोजन के लिए आभार जताते हुए बधाई प्रेषित की प्रारंभ में दीया कुमारी का युवा ब्रह्म मेवाड़ टीम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी करणवीर सिंह राठौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश पालीवाल ,पीपल्दा सरपंच सीता देवी ,नाथद्वारा नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा, पार्षद हिम्मत कुमावत, दीपक शर्मा सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी भामाशाह एवं ब्रह्म समाज के गणमान्य नागरिक समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश पालीवाल ने किया।

 

विजेता टीम को ट्रॉफी स्मृति चिन्ह तथा ₹21000 का चेक तथा उपविजेता को ट्रॉफी स्मृति चिन्ह ₹11000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता टीम में बेस्ट प्लेयर के रूप में अजय डूंगरपुर दिवेश शुक्ला नाथद्वारा तथा मनीष एवं चेतन पालीवाल केलवा को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । समापन अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता देखने भारी मात्रा में देर रात्रि तक दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।