युवा स्वच्छता व पर्यावरण स्थिरता के लिए कार्य करे

बिजनोल@राजसमन्द टाइम्स।  स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत माय भारत, नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद एवं न्यू आजाद युवा मित्र मंडल बिजनोल के तत्वाधान में बिजनोल स्थिति खेड़ा माता मंदिर प्रांगण, भेरुनाथ मंदिर प्रांगण पर युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एकल यूज प्लास्टिक व कचरा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया।

मण्डल अध्यक्ष गोविंद प्रजापत ने बताया की आम जन को अपने स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता का वातावरण बनाना होगा साथ ही सामुदायिक सहभागिता से ही स्वच्छता व पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर युवाओं ने लोगो को एकल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, अपने घर सहित आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया । आमजन अपने घर,गांव में उच्च स्तर पर स्वच्छता अपनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करे। साथ ही स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाएं।

इस दौरान युवा मण्डल से ओम प्रकाश साहू, पुष्कर प्रजापत, राहुल साहू, देवांश साहू, लोकेश प्रजापत,लकी प्रजापत,राहुल, प्रजापत, सागर सेन, धर्मेश सेन, गोरव प्रजापत, श्रवण साहू, प्रिंस प्रजापत, करन प्रजापत, अजय गुर्जर,मनीष प्रजापत,कालु सिंह, दक्षित साहू, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।