राजसमंद। आज पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण से परेशान है ऐसे में साइकिलिंग को प्रकृति संतुलन का सर्वश्रेष्ठ साधन मानता हूं यह विचार साइकिल से राजस्थान की 2 हजार किलोमीटर का लक्ष्य लेकर यात्रा पर निकले कपासन के 23 वर्षीय युवा साइकिलिस्ट उज्जवल दाधीच ने व्यक्त किए। दाधिच अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को राजसमंद पहुंच। आगामी दिनों में दाधीच साईकल से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व विरासत एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
दाधीच ने प्रभु श्री द्वारिकाधीश के दर्शन किए एवं युवाओं से विश्व विरासत एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु चर्चा की। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व विधायक हरिसिंह रावत आदि ने उज्जवल दाधीच का स्वागत कर इस अभियान को युवाओं एवं समाज के हित में बताया।