वी विश फॉर सोसाइटी ने समर डोनेशन ड्राइव 2. 0 के तहत 101 जोड़ी चप्पल का वितरण


राजसमंद। वी विश फॉर सोसाइटी, राजसमंद द्वारा संचालित ‘शेयरिंग इस केयरिंग प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत शहर के नजदीक कच्ची बस्तियों के पिछड़े और आश्रित बच्चों एवं महिलाओं को जरूरत की सामग्री वितरित की गई l वी विश फॉर सोसाइटी के संस्था अध्यक्ष डॉ. राकेश तैलंग की प्रेरणा से सोशल मीडिया द्वारा लोगों को डोनेशन ड्राइव से जोड़ा गया एवं आर्थिक मदद प्राप्त की ।

संस्था सचिव लेफ्टिनेंट (डॉ.) विनिता पालीवाल के नेतृत्व में राजसमंद की पिछड़ी बस्तियों के बच्चों, महिलाओं एवं वृद्ध जनों को गर्मी से बचाव के लिए 101 जोड़ी चप्पलों का वितरण किया गया ।

वी विश फॉर सोसायटी की उपाध्यक्ष उमा जोशी ने बताया सेंट पॉल स्कूल के पास स्थित झुग्गी बस्ती, बागरिया बस्ती, कालबेलिया बस्ती एवं नौगामा की भील बस्ती के बच्चों, महिलाओं एवं वृद्ध जनों को चिलचिलाती धूप से बचाव हेतु फुटवियर प्रदान किए गए । संस्थान की मोनिका बापना द्वारा बच्चों को गर्मी में बाहर निकलने से रोकने हेतु परिजनों से आग्रह किया । संस्थान की सदस्य तानिया सचदेव एवं श्रुति व्यास द्वारा बच्चों को कविताएं एवं पहाड़े सिखाए गए।

संस्थान सचिव  डॉ पालीवाल द्वारा बच्चों को खेल- खेल में गुड टच और बैड टच से भी रूबरू कराया गया। स्पर्श को पहचानने एवं समझ कर बचाव के उपाय भी बताए गए। किशोरियों को भी सजग और सचेत रहने की सीख दी गई। महिमा सालवी ने  संतुलित आहार का महत्व बताते हुए को फल, वितरित किए।

इस अवसर पर नोगामा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश सालवी ने संस्थान द्वारा आयोजित डोनेशन ड्राइव के माध्यम से भील बस्ती के विकास हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।