राजसमंद। जिले की खमनोर पंचायत समिति के ग्राम मोलेला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘योग फॉर वेलनेस’ थीम पर योगाभ्यास कर मनाया गया। योगाभ्यास योग द्वारा शारीरिक व मानसिक कल्याण पर केंद्रित रहा।
मोलेला खेड़ा देवी माताजी प्रांगण में सेमा मॉडल स्कूल के योग प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार जटिया, सहयोगी सोहन लाल माली व कैलाश प्रजापत ने योग अभ्यास करवाया।’योग फॉर वेलनेस’ थीम में 40 लोगों ने ऑनलाइन व 25 लोगों ने ऑफलाइन योग अभ्यास किया ।
योग प्रशिक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्राओं के लिए भी योग बहुत जरूरी है। उनकी सभी शारीरिक समस्याओं का समाधान इसमें निहित है। यह शुद्ध जीवनशैली को अपनाने के लिए जरूरी है। यदि हम योग करने लगें तो स्वत: जीवन सात्विक हो जाता है। सामान्य तनाव, थकान, मनोरोग आदि से भी मुक्ति मिल जाती है।
कैलाश प्रजापत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग और मेडिटेशन को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने व महामारी से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देश की पालना करते हुए स्वस्थ रहने का संकल्प लेने की अपील की। इस दौरान ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।
नजदीक ग्राम सेमा के प्रताप सर्कल पर योग प्रशिक्षक सूरज टेलर द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र श्रीमाली, मान सिंह सोलंकी, रामसिंह सोलंकी द्वारा योग प्रशिक्षक टेलर का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुंदर लाल धनगर, किशन टेलर, विनोद, अभिषेक, पुष्कर,यश, उमंग सहित अन्य मौजूद थे।