तम्बाकू नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
राजसमंद। जिले में कोटपा एक्ट के तहत निर्धारित कार्यवाही को अमल में लाने एवं आमजन को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो की जानकारी देने के लिये सभी सम्बन्धीत विभाग पुलिस, शिक्षा विभाग , महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्यवाही करे। यह निर्देश जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिये।
बैठक में उन्होंने सभी उपखंड अधिकारीयों को निर्देशित किया की राज्य स्तर से 100 दिवसीय कार्ययोजना को लेकर वे अपने क्षैत्र में होने वाली गतिविधियों एवं कार्यवाहीयों की निगरानी एवं सतत समीक्षा करें।
बैठक में सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की तम्बाकू सेवन से कैंसर जैसी घातक एवं जानलेवा बिमारीयां होती है जिसके परिणाम तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्ति के साथ – साथ पूरे परिवार को भूगतने पड़ते है।साथ ही तम्बाकू विक्रय से मिलने वाला राजस्व के अनुपात में स्वास्थ्य पर ज्यादा व्यय हो रहा है, इसलिये राज्य सरकार की मंशा है की सभी विभाग मिलकर तम्बाकू के उपभोग नियंत्रण के लिये साझा रणनिती पर कार्य करें।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागो के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया की कार्ययोजना के तहत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, विद्यालयो में वाद – विवाद प्रतियोगितायें, समस्त राजकीय परिसर को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रा,े चिकित्सा संस्थानो को तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने एवं सतत मोनिटरिंग करने, प्रचार – प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया की आगामी 30 अप्रेल 2022 तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में अभियान के रूप में अधिक से अधिक कोटपा एक्ट के अनुसार कार्यवाही एवं चालान किये जायेंगे। उन्होंने बताया की जिले के सभी निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थानो को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिए निर्धारित 9 मानको के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा जिले में पालना सुनिश्चित करने की कार्ययोजना भी साझा की।
बैठक में सीईओ जिला परिषद् उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कोठारी, समस्त उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच, जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हार्दिक जोशी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णकांत वसीटा, जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा एवं सम्बन्धीत विभागो जिला अधिकारी उपस्थित थें।