राजसमंद। जिला मुख्यालय के सोमनाथ चौराहा स्थित महिला विकास केन्द्र पर पीयूसीएल जयपुर एवं एसआर अभियान राजस्थान जयपुर के सहयोग तथा मार्गदर्शन में गत 24 अप्रेल को सामुदायिक आईशोलेशन व सहयोग केन्द्र प्रारंभ किया गया। केन्द्र में प्रारंभ किए गए सामुदायिक आईशोलेशन व सहयोग केन्द्र के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी एवं महिला मंच संयोजिका शकुंतला पामेचा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के जीवन में विपदाएं एवं विषमताएं उत्पन्न हुई है। उनको देखते हुए पीयूसीएल एवं एसआर अभियान राजस्थान के सहयोग से राज्य के 20 जिलों में स्थानीय संस्था व संगठन के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकार की निगरानी तथा मार्गदशन के साथ ही समुदाय की भागीदारी से आईशोलेशन व सहयोग केन्द्र चलाए जा रहे है। इसी के तहत जिला मुख्यालय स्थित महिला विकास केन्द्र पर भी सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए जिला कलक्टर एवं एडीएम की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई तथा जयपुर उप शासन सचिव चिकित्सा विभाग राजस्थान द्वारा सभी सम्बन्धित जिला कलक्टर को सहयोग करने के लिए पत्र लिखा गया है।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा संचालित आईसोलेशन सेंटर पर नियुक्त तीन नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा यहां आने वाले रोगियों को सेवा दी जा रही है। साथ ही जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में महिला मंच सदस्यों द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताए जा रहे है। इसके लिए संस्था की ओर से टीम प्रभारी ममता सोनी द्वारा उषा रेगर, तूफान बंजारा, लता खिंची, सानू हिमांगिनी के नेतृत्व महिला सदस्यों की चार टीमों का गठन किया गया है, जो चार ब्लॉक केलवाड़ा, रेलमगरा, राजसमंद एवं खमनोर के कुल 50 गांवों में लोगों को कोरोना महामारी के लिए फैली भ्रांतियों का निस्तारण करते हुए महामारी से बचाव के उपाय बताते हुए मास्क, साबुन, सेनेटाईजर, मास्क आदि का वितरण करेंगी। साथ ही क्षेत्र की गरीब किशोरियों एवं महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया जाएगा।