खमनोर@RajsamandTimes। शीतला सप्तमी का पावन पर्व खमनोर सहित पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस शुभ दिवस पर अलसुबह से ही महिलाओं द्वारा शीतला माता की पूजा अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की गई। महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन कर कथा श्रवण किया। शीतला सप्तमी पर विशेष रूप से दही से बने ओलिये व लापसी का भोग लगाया जाता है। एक दिन पूर्व बनाये गए शीतल व्यंजनों का भोग लगा कर सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया गया। ग्रामवासियों द्वारा सायंकाल चारभुजानाथ के विग्रह स्वरूप को गांव के बड़े चौराहे पर ससम्मान विराजित कराते हुए ढ़ोल, थाली व मादल की सुमधुर धुन पर गेर नृत्य का आयोजन किया। महिलाओं ने सामूहिक घूमर नृत्य कर ठाकुरजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पुरुषों ने पारंपरिक गेर नृत्य में सजधज कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच शांतिलाल कागरेचा,व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन,किशन लोहार,देवीलाल लोहार,चांदमल सोनी,अशोक जैन,देवीलाल माली,कन्हैयालाल सोनी,ललित खटीक,जगदीश लोहार,बंशीलाल मेघवाल,दीपक मोदी,भगवती लाल लखारा,राजेन्द्र माली,रमेश माली किशन माली , बंशीलाल टेलर,कमलेश जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे उपस्थित रहे।