नाथद्वारा। नजदीक ग्रामपंचायत कोठारिया में गुरुवार को महिला जागरुक मंच बैठक का आयोजन किया गया। द हंगर प्रोजेक्ट की प्रीति श्रीमाली ने बताया कि बैठक में 30 महिला जागरूक मंच सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में महिलाओं को जीपीडीपी ग्राम विकास नियोजन योजना में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। भीलवाड़ा एफ ई एस संस्थान से आए कार्यकर्ता अलका तिर्की ने महिलाओं को जल जमीन जंगल और चारागाह जैसे शमलत संसाधनों के संरक्षण बाबत ग्राम सभा में प्रस्ताव डलवाने और पंचायती राज नियम 170 ख के तहत चारागाह विकास समिति का गठन करने को कहा गया।