नाथद्वारा। विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम परिसर में आमजन के लिए रविवार से प्रवेश शुरू हो गया। पहले ही दिन प्रतिमा को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा। परिसर में प्रवेश का पहला टिकीट मंत्रराज पालीवाल ने लेकर इसकी औपचारिक शुरुआत की। कैंपस मे प्रवेश टिकट द्वारा ही अधिकृत होगा।
राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ते हुए विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा स्टेचू ऑफ बिलीफ का अनावरण महोत्सव 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक राजस्थान के नाथद्वारा में मोरारी बापू की मानस विश्वास स्वरूपम रामकथा के माध्यम से किया गया था। तत पदम उपवन की संचालन समिति ने प्रवेश के लिए टिकट निर्धारित किया है । तत पदम उपवन परिसर मे पर्यटकों के लिए ज़िप लाइन, ओपन थिएटर, म्यूजिकल फाउंटेन, VR गेम जोन, फ़ूड कोर्ट, और जंगल कैफ़े का भी आनंद ले सकेंगे। रविवार को उमड़े जन सैलाब ने साबित कर दिया है कि आमजन कितना बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे थे।