महानगर शैली की आवासीय योजना से नगर की पहचान को मिलेगी नई उड़ान, श्रीनाथ पुरम – 1 आवासीय योजना का विशाल बावा ने किया शुभारंभ


श्रीनाथ सॉलिटेयर ग्रुप का पहला आवासीय प्रोजेक्ट लॉन्च

राजसमन्द @RajsamandTimes। जिले की प्रसिद्ध धर्मनगरी नाथद्वारा में मंगलवार को श्रीनाथ पुरम-1, आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विशेष तौर पर मुंबई से पधारे श्रीनाथजी मंदिर तिलकायत पुत्र चिरंजीवी विशाल बावा की पावन उपस्थित में मंञोचार के साथ मौली बंधन खोलकर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

नाथद्वारा शहर के सबसे पुराने व्यावसायिक घराने, श्रीनाथ सॉलिटेयर ग्रुप के वेंचर श्रीनाथ सॉलिटेयर इंफ्रा द्वारा निर्माणाधीन इस प्रिमियम प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए  प्रकाशचंद्र काबरा, ने बताया कि हम इस शहर में मुंबई, दिल्ली जैसी अत्याधुनिक कॉलोनी का निर्माण करना चाहते हैं। इसी क्रम में हमारा यह पहला प्रयास है।


काबरा ने कहा की इस प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, पुरे प्रोजेक्ट की अच्छी कनेक्टिविटी के लिए 30 और 40 फिट की दो सीसी रोड है, परिसर के मुख्य द्वार पर फाउंटेन सर्किल बनाया गया है, तमाम रहवासियों के लिए एक सुंदर मंदिर का निर्माण किया गया है , बच्चों व बुनियादी जरूरतों के आधार पर गजिबो व गार्डन बनाया जा रहा है।


इस प्रोजेक्ट मे बंगलों प्लान मे फर्निचर के साथ तमाम सुख सुविधाओं दी जा रही है। बंगलों मे लगने वाले तमाम प्रोडक्ट प्रिमियम क्लास ब्रांड के है। इसके साथ ही काबरा ने आमंत्रित अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि, कंपनी अपनी ऐतिहासिक साख को कायम रखते हुए इंफ्रा सेक्टर में एक नया आयाम स्थापित करेगी और नाथद्वारा में जल्द ही कई प्रोजेक्ट लॉन्च होंगे, उद्घाटन के अवसर पर पहले दिन बडी संख्या मे लोगों ने अपने सपनों के घर के सभी प्लाट व बंगलों की बुकिंग करवाई ।