विशाल बावा ने प्रभु श्रीनाथजी को अरोगाया अधिक का छप्पन भोग, वैष्णव जन को किया अबीर-गुलाल में सरोबार

नाथद्वारा@RajsamandTimes। पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में आज बुधवार को श्रीजी प्रभु में अधिक के छप्पन भोग का भव्य मनोरथ आयोजित हुआ। छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर विशेष रूप से श्रीजी प्रभु को आज विशेष श्रंगार धराया गया एवं श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु के समक्ष विशाल बावा ने वैष्णव जनों को खूब अबीर एवं गुलाल से सरोबार किया तथा श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु की विशाल बावा द्वारा आरती उतारी गई ।
इस अवसर पर विशाल बावा द्वारा छप्पन भोग के मनोरथी गोरांग भाई एवं संपूर्ण परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

श्रीनाथजी गौशाला के मध्य स्थित छतरी के जीर्णोद्धार के कार्य का किया शुभारंभ


विशाल बावा ने नाथूवास गौशाला पधार कर वहां स्थित प्राचीन छतरी के जीर्णोद्धार के कार्य का पूजन कर शुभारंभ किया । तिलकायत श्री की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से इस छतरी को भव्य कलात्मक रूप से तैयार किया जाएगा जो अनुपम दर्शनीय होगी।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा, टेंपल बोर्ड सदस्य सुरेश संघवी, समीर भाई, तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, रितेश भाई, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, कैलाश पालीवाल आदि वैष्णव जन उपस्थित थे।