विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का किया अवलोकन
नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को परिवार सहित प्रभु श्रीनाथजी के दर्शनों हेतु नाथद्वारा पहुंचे। गणेश टेकरी हेलीपैड पर उनके स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मिराज ग्रुप के सीएमडी मदनलाल पालीवाल ने फूलों से बना गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति ने गणेश टेकरी हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचकर पत्नी के साथ श्रीजी प्रभु के भोग आरती की झांकी के दर्शन किए किए । सूर्य ग्रहण होने से आज श्रीजी प्रभु के भोग आरती के दर्शन दोपहर 3 बजे खुले। इस अवसर पर श्रीजी मंदिर के तिलकायत सुपुत्र विशाल बावा ने महाप्रभुजी की बैठक में उपराष्ट्रपति महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी का ऊपरना रजाई ओढाकर एवं फेटा बांधकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही इस अवसर पर उपस्थित राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी एवं उप राष्ट्रपति महोदय के साथ आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का भी समाधान किया गया।
इस अवसर पर श्री नाथ जी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, राजसमंद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर , वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, संपदा अधिकारी ब्रजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत
मोतीमहल चौक में समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, राजसमन्द सभापति अशोक टांक,नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश जैन, नगरपालिका पार्षद रमेश राठौड़, दिनेश एम जोशी, नोंटी जोशी,किशन गाडरी आदि ने उपराष्ट्रपति को उपरना ओढ़ाते हुए श्रीजी प्रभु की छवि भेंट कर स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ एवं कैलाश चौधरी ने मेवाड़ी पगड़ी महामहिम व श्रीमती धनखड़ को पहनाई व जिला उपाध्यक्ष रामलाल जाट, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, कोषाध्यक्ष मनोज पारीक, जिला मंत्री सीपी धींग, हेमंत पालीवाल ने उपने ओढ़ाकर स्वागत किया व एडवोकेट राम लाल ने हल्दीघाटी की पवित्र रजकण भेंट की।
उपराष्ट्रपति ने किया विश्वास स्वरूपम् शिव प्रतिमा का अवलोकन , पालीवाल ने किया सम्मान
श्रीनाथजी के दर्शनोपरांत उपराष्ट्रपति मंदिर से सड़क मार्ग द्वारा तत्पदम उपवन नाथद्वारा पहुंचे व विश्व की सबसे ऊंची 369 फ़ीट की शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का अवलोकन किया। उन्होंने अभिभूत कहा कि विश्व की यह अद्वितीय प्रतिमा अद्भुत और निहारनीय है।
तत्पदम उपवन द्वारा निर्मित शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम् का लोकार्पण मुरारी बापू द्वारा 29 अक्टूबर से 6 नवंबर की रामकथा में होगा। उपराष्ट्रपति को शिव-प्रतिमा “विश्वास स्वरूपम्” के लोकार्पण महोत्सव में उपस्थित होना था किन्तु पूर्व में ही कार्यक्रम बन जाने के कारण 25 अक्टूबर को विश्वास स्वरूपम् का अवलोकन किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्रराज पालीवाल, प्रकाश पुरोहित, लक्ष्मण दीवान, मंयक पाठक आदि उपस्थित थे। तत् पदम् उपवन के ट्रस्टी मदन पालीवाल ने उप राष्ट्रपति का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा भेंट स्वरूप शिव प्रतिमा प्रदान की। विश्वास स्वरूपम के अवलोकन पश्चात उप राष्ट्रपति ने उदयपुर के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा वायुमार्ग से प्रस्थान किया । उपराष्ट्रपति की नाथद्वारा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई ।