राजसमंद। एपिरोक माइनिंग इंडिया की ओर से वेदान्ता के डीएवी स्कूल दरीबा में तैयार किये जा रहे कोविड केयर सेंटर को 40 लाख से अधिक के वेंटिलेटर उपलब्ध करवाये गये है। दरीबा कोविड केयर सेंटर के राज्य स्तरीय विभागीय प्रभारी एवं उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर डॉ पंकज गौड़ ने आभार जताते हुए कहा कि महामारी के दौर में मरीजों की जान बचाने के लिए यह वेंटिलेटर उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने इसके लिए मैनेजिंग डायरेक्टर जेरी एंडरसन व मिस्टर थानाजीपुरी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा की संभाग में यह कोविड केयर सेंटर अपने में अनुठा होगा जहां 350 बैड का ऑक्सीजन सर्पोटिड बैड उपलब्ध होंगे। जो पुरे संभाग के लिए एक लाईफ लाईन का काम करेगा तथा संभाग के चिकित्सा संस्थानो को ऑक्सीजन बैड की कमी से नही जुंझना पडे़गा तथा मरीजो के लिए यह कोविड केयर सेंटर संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए सभी आवश्यक आधारभुत सुविधाएं, चिकित्सा अधिकारीयों एवं नर्सिंग स्टॉफ का नियोजन कर दिया गया है। कोविड केयर सेंटर के संचालन की त्वरीत कार्यवाही के लिये वेदान्ता समुह एवं जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है।