गौशाला निरीक्षण के साथ लम्पि वायरस से ग्रसित गायों के उपचार की लेगी जानकारी
राजसमन्द। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर शनिवार को राजसमंद संसदीय क्षेत्र के कई स्थानों पर सेवाकार्य और कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सांसद दीयाकुमारी विभिन्न सेवा कार्यों में भाग लेते हुए लम्पि वायरस से ग्रसित गायों की स्थिति और गायों को मिल रहे उपचार तथा जमीनी स्तर पर हो रही कार्यवाही के सम्बंध में तथ्यात्मक जांच पड़ताल भी करेगी।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी विधानसभा ब्यावर के राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय में प्रात: 10.30 बजे रक्तदान शिविर में,
विधानसभा जैतारण के विधायक कार्यालय में प्रात: 11.30 बजे होने वाले रक्तदान शिविर में, दोपहर 12.30 बजे जसवंताबाद में वृक्षारोपण, विधानसभा मेड़ता के कृषि विज्ञान केंद्र में दोपहर 01.45 बजे पोषण अभियान कार्यक्रम में, 02.15 बजे – मीरा विद्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में, 3 बजे मेड़ता गौसेवा निरीक्षण, सायं 4 बजे विधानसभा डेगाणा की ग्राम पंचायत गोळ में तथा 5 बजे ग्राम पंचायत मोड़ी कलां में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।