राजसमंद। दौसा जिले में लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या के प्रकरण को लेकर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ राजसमंद, मेडिकल प्रेक्टिसनर्स सोसायटी राजसमंद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा राजसमंद की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना को ज्ञापन दिये।
ज्ञापन में बताया गया कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किये जाने से एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज करने से आहत होकर डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या किये जाने से राजसमंद में कार्यरत सभी डॉक्टर्स में रोष है। सभी संगठनो ने घटना लिप्त दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने, हत्या का मुकदमा दर्ज करने तथा प्रदेश में डॉक्टर्स के खिलाफ धारा 302 के तहत दर्ज सभी एफआईआर रद्द करने की मांग की, जिससे भविष्य में धारा 302 के अंतर्गत कोई भी आपराधिक हत्या का मुकदमा दर्ज ना हो और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ राजसमंद के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश सिंघल, मेडिकल प्रेक्टिसनर्स सोसायटी के सचिव डॉ विमल कावड़िया, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ अनमोल पगारिया सहित जिले के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानो के डॉक्टर्स उपस्थित थे।