राजसमन्द । जिला प्रशासन के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे पंचायत समिति राजसमंद की ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच, उप सरपंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और नगर परिषद राजसमंद के पार्षदों सहित कुल 148 जनप्रतिनिधियों ने आज कोरोना से बचाव हेतु प्रथम टीका लगवाया।
पंचायत समिति राजसमंद सभागार में आयोजित केम्प के प्रभारी भुवनेश्वर सिंह चौहान विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद ने बताया कि सुबह से जनप्रतिनिधियों का आगमन शुरू हो गया था l
चिकित्सा विभाग द्वारा विमलेश चौबीसा व महेेश दाधीच के नेतृत्व में पूरी टीम लगाई गई।पंचायत समिति राजसमंद द्वारा भी जनप्रतिनिधियों की सुविधा हेतु चार काउंटर लगाकर व्यवस्था की गई। शिविर में प्रधान अरविंद सिंह राठौडने भी उपस्थित होकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और नर्सिंग स्टाफ की उत्कृष्ट कार्यशैली की प्रशंसा की।
इस अवसर पर सहा प्रशासनिक अधिकारी ललित पालीवाल , जितेंद्र गोयल शंकर छिपा, देवीलाल सालवी गोपीलाल कुमावत ,उषा प्रजापत, नानालाल गायरी प्रेम बाई किशन गायरी इत्यादि ने सेवाएं दी।