राजसमंद। वी विश फॉर सोसायटी के द्वारा नौगामा भील प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई गई। संस्थान सचिव डॉ विनीता पालीवाल ने बताया कि नौगामा के कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों हेतु लेडीस सर्कल उदयपुर द्वारा विद्यालय गणवेश , जूते, मोजे, बेल्ट एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी द्वारा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया । उन्होंने बच्चों से भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, टीचर इत्यादि बनने हेतु तैयार पढ़ाई करने की आवश्यकता को समझाया, साथ ही ग्राम वासियों बस्ती निवासियों को भी बच्चों को निरंतर विद्यालय भेजने के लिए पाबंद किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उदयपुर लेडी सर्कल की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति जैन ने बच्चों को खेल खेल में सीखने और जीवन में के महत्व से अवगत कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य भानु कुमार वैष्णव ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार मूल्य एवं अनुशासन का जीवन में आचरण करने हेतु संदेश दिया ।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश सालवी द्वारा विद्यालय की नामांकन एवं बस्ती से जुड़े लोगों की समस्याओं से भी अवगत कराया। संस्थान की उपाध्यक्ष उमा जोशी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के लिए उचित सामग्री उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर मोनिका बापना, उमा जोशी, अर्पणा पालीवाल, सोनल दिक्षित, श्रुति, किशन लाल गायरी एवं मदनलाल पालीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कुसुम पटेल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।