केलवा@राजसमन्द टाइम्स। एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत स्वच्छ केलवा हरित केलवा मिशन को आगे बढ़ाते हुए स्वामी विवेकानंद युवा मंडल की ओर से ग्राम पंचायत में जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण देवतालाई मोक्ष धाम में किया गया ।
युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम पंचायत में जन्म लेने वाली 24 बालिकाओं के नाम पर 24 पौधों का पौधारोपण किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि राजसमंद पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह , विशिष्ठ अतिथि मिशिता देवड़ा पुत्री दयाराम देवड़ा एवं काव्या पुत्री मनोहर लाल थे ।
उल्लेखनीय हैं कि युवा मंडल की ओर से विगत 4 वर्षों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत निरंतर पौधारोपण किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल, संरक्षक महेंद्र कोठारी अपेक्स, रमेश देवड़ा, रमेश बोराणा, उप सरपंच रामलाल तेली, नानालाल सिंधल, मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष संजय सांवरिया, मंत्री भवानी शंकर, मीडिया प्रभारी विपुल चंदेल, अशोक माली, कमलेश पालीवाल, ज्योति महात्मा, मीना रजक, प्रीति साहू, पूजा सुथार, किशन तेली, रमेश तेली, हिम्मत तेली, राजू , पारस देवड़ा, जयराम, बालकृष्ण, जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।