नाथद्वारा। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला स्तर पर अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार रात को पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर द्वारा अवैध शराब परिवहन करते 3 युवकों को गिरफ्तार किया और 1920 बीयर के टीन जब्त किए।
मुखबीर सूचना पर थानाधिकारी सुनिल शर्मा के निर्देशन में राजेन्द्र कुमार और पुलिस टीम रवाना हुई। त्रिनेत्र सर्कल पहुंच कर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त नाकाबन्दी शुरु की। इस दौरान नाकाबन्दी में नाथद्वारा की तरफ से एक लोडिंग टेम्पो आता हुआ नजर आया, जिसको पुलिस जाब्तें द्वारा रुकवाया तथा अशोक लीलैंड कम्पनी के लोडिंग टेम्पो आरजे 30 जीए 5061 के अन्दर चालक एवं उसके पास दो लड़के बैठे हुये थे। चालक व दोनां व्यक्तियों को लोडिंग टेम्पो के पीछे भरे प्लास्टिक के कट्टों में क्या भरा हुआ है पूछा तो चालक व बैठे दोनां व्यक्ति घबरा गये व इधर उधर देखने लगे तथा भागने की कोशिश की । चालक व दोनों व्यक्तियों को नीचे उतार कर पुनः पूछा तो उन्होने कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया । पुलिस टीम ने टेम्पो के अन्दर पीछे भरे प्लास्टिक के कट्टों को खुलवा कर चैक किया तो कट्टां के अन्दर बीयर के टीन भरे हुए मिले। जिस पर टेम्पो चालक व उक्त दोनां व्यक्तियों से शराब परिवहन के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज या लाईसेन्स नहीं मिला। पुलिस टीम ने उक्त टेम्पो को जब्त कर 120 फिट रोड पुलिस थाना ले जाकर रोशनी मे बारिकी से कार्टूनो को चैक किया गया तो कुल 1920 अवैध बीयर के टीन पाये गये । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में गिरफ्तार युवकों की पहचान मुकेश कुमावत 42 वर्ष पिता नवलराम कुमावत निवासी कांकरोली, विशाल सेन 25 वर्ष पिता दिनेशचन्द्र सेन कल्लालवाटी राजनगर, अंकित कुमार 24 वर्ष पिता दिनेशचन्द्र निवासी राजनगर हुई है। इस कार्यवाही में पुलिस टीम के राजेन्द्र कुमार,राजू लाल,हीराराम ,राधेलाल , रमेशचन्द्र ,भगवान शामिल रहे।