नाथद्वारा (कमल मानव ) पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक श्रावण मास के तहत शिव महापुराण कथा का भव्य संगीतमय आयोजन होगा।
श्रीजी भागवत कथा आयोजन समिति एवं नाथद्वारा योग परिवार के पदाधिकारी महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 अगस्त से 15 अगस्त तक भंडारी वाटिका में शिव महापुराण कथा का संगीतमय आयोजन होगा । श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास महामंडलेश्वर संत श्री बृजभूषण बापू प्रतिदिन अपरान्ह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक शिव महापुराण की संगीतमय प्रस्तुति करेंगे ।
आयोजन समिति की ओर से शिव महापुराण कथा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा का शुभारंभ रविवार को दोपहर 1 बजे शिव मंदिर से कथा स्थल तक शोभायात्रा के साथ होगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर संत बृजभूषण बापू ने श्रीनाथजी के चरणों मे शिव कथा के आयोजन को बड़े हर्ष का विषय बताते हुए धर्मप्रेमी जनता से इसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया है।
इस अवसर समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी, प्रकाश कसेरा, कमलेश मोदी, मनीष भाटिया, आलोक गोयल, लाखन सिंह चौधरी, तिलकेश कसेरा, अशोक जैन,श्रीजी सेवा संस्थान के मदन महाराज सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।