राजसमंद। वी विश फॉर सोसायटी द्वारा नौगामा उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्पर्श एवं मां से महावारी विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
संस्था सचिव लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में 80 छात्र छात्राओं के साथ 20 माताओं ने भाग लिया । कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को “स्पर्श” प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुड एवं बैड टच की जानकारी दी गई । संस्था की सदस्य मोनिका बापना ने सोसाइटी का परिचय एवं कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए गतिविधियों द्वारा बच्चों को स्पर्श का एहसास कराया । बच्चों को चाइल्ड लाइन नंबर 1098 की जानकारी देते हुए, चिल्ला कर एवं भागकर अपना बचाव करने का उपाय भी बताया । संस्थान सदस्य सोनल दीक्षित द्वारा कोमल लघु नाटिका दिखाकर बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया गया । द्वितीय सत्र में माताओं और कक्षा 6 से 8 की सभी छात्राओं के साथ मासिक धर्म एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा, पीपीटी एवं शॉर्ट मूवी द्वारा विषय के प्रति संवेदनशीलता लाने का प्रयास किया गया । इस अवसर पर चुप्पी तोड़ने के प्रयास हेतु “मेरा प्रथम पीरियड” विषय पर व्याख्यान भी दिया गया , जिसमें माताओं एवं छात्राओं ने अपने पहले मासिक धर्म के अनुभव को साझा किया । कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका ऊदी कुमावत ने मां बेटी में सकारात्मक संवाद की आवश्यकता एवं महत्व को बताया । छात्रा हेमलता कुमावत द्वारा मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के बारे में खुलकर प्रश्न किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार से यशोदा कुमावत कल्पना चौहान एवं मुकेश सांचीहर आदि स्टाफगण उपस्थित थे ।