सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ और राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी की रही गरिमामय उपस्थिति
राजसमंद टाइम्स। सोमवार शाम को राजसमंद झील स्थित नौ चौकी पाल पर भव्य झील पूजन और महाआरती का आयोजन पूरे उल्लास और भक्तिभाव से संपन्न हुआ। शाम 6 बजे से 8:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में नौ चौकी पाल को 21,000 दीपों से रोशन किया गया, जो देखने में अद्भुत और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य था। परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया था, जिसने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड एवं राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही नगर सभापति अशोक टांक, जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा आदि कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी सपरिवार पहुंचे।
पूजन और महाआरती के दौरान भजन और संगीत की मधुर ध्वनि गूंजती रही, जिससे भक्तों की आस्था और उल्लास में वृद्धि हुई। इसके साथ ही, झील पर भव्य संगीतमय आरती और आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
इस आयोजन के लिए सभी तैयारियों को कलक्टर के निर्देशन में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, नगर परिषद आयुक्त, एक्सईएन तरुण बाहेती ने मिलकर सुनिश्चित किया था।
जिला कलक्टर द्वारा आमजन से इसमें सम्मिलित होने की अपील का असर साफ नजर आया, और बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ दीपक लेकर आए और झील को दीपमालाओं से सजाया।
इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद को जनता ने धन्यवाद दिया, और इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की।