जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी के प्रयासों से नाथद्वारा मेंं चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के अन्तर्गत करीब एक करोड़ रुपये के खर्च से नदंसमंद बांध स्थित फिल्टर प्लांट के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। नवीनीकरण पश्चात शहरवासियों को शुद्ध पेयजल शीघ्र ही मिलने लगेगा।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता व पार्षद दिनेश एम जोशी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक डॉ सी पी जोशी ने इस नवीनीकरण योजना बाबत लगभग एक करोड़ की राशि डीमएफटी खाते से स्वीकृत कराई है ।
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में नदंसमद फिल्टर प्लांट की हालत बड़ी दयनीय हो रही हैं, अगर शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता तो यह कभी भी बंद हो जाता व शहरवासियों को मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ता। इस विषय की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को मिलने पर उनके द्वारा तत्काल पूरे प्लांट के लिए एक करोड़ के लगभग की राशि स्वीकृत कराते हुए नवीनीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया। नवीनीकरण के कार्यों में समूचे भवन की रिपेयरिंग, फिल्टर प्लांट रिपेयरिंग, मशीनरी रिपेयरिंग,फलोरिंग का नया प्लांट फलोनेटर प्लांट सहित अन्य जनरल कार्य करवाए जाएंगे। इस योजना से पूरे शहर को अगले 25 वर्षों तक शुद्ध पानी निर्बाध रूप से मिलता रहेगा।
इस कार्य का समय-समय पर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा व जलदाय विभाग के आलोक सक्सेना,पवन शर्मा, पार्षद दिनेश एम जोशी,विनोद बोहरा आदि द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।