जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को गुर्जर नेता स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री गहलोत ऑफिसर्स कैम्पस स्थित स्व. बैंसला के आवास पहुंचे और उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने उनके शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज के लिए जो संघर्ष किया उसे यह समाज कभी भूल नहीं सकता। गुर्जर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज एमबीसी वर्ग में आरक्षण तथा देवनारायण योजना के रूप में जो लाभ मिल रहा है, यदि इसका एकमात्र श्रेय किसी व्यक्ति को जाता है तो वे कर्नल बैंसला हैं। वे गरीबों, किसानों और कौम के लिए हमेशा चिंतित रहा करते थे। ऎसे शख्स का निधन बड़ी क्षति है। मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध थे।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश के गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राजसमंद। राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर गुर्जर समाज द्वारा प्रदेश में जगह जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। नाथद्वारा में गुर्जर महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन गुर्जर,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष नाथद्वारा महेन्द्र सिंह गोरवा,गुर्जर नेता हरिवल्लभ गुर्जर,समाजसेवी मनीष गुर्जर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।