केंद्र की स्वीकृतियों से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित –
सांसद दीया कुमारी
राजसमंद @RajsamandTimes। सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर कुंभलगढ़ दुर्ग पर नव निर्माण कार्य हेतु लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर निविदा जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी एवं केंद्रीय संसदीय मामलात एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया है।
सांसद दीया कुमारी ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में एक के बाद एक मिल रही स्वीकृतियों से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। इन सबका लाभ क्षेत्र की जनता को होने वाला है। सांसद ने कहा की रेल, सड़क, पर्यावरण, पुरातत्व और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त हुई है जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इन उपलब्धियों से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।
कुम्भलगढ़ दुर्ग पर केंद्र सरकार द्वारा जैन मंदिर-03 से बावन देवड़ी मंदिर तक पाथवे निर्माण, रामपोल द्वार से विजय द्वार (फेज-1) तक पाथवे निर्माण, महाराणा प्रताप की जन्मस्थली स्थान के आसपास के क्षेत्रों का सरंक्षण एवं निर्माण ,कुंभलगढ़ दुर्ग सभी महलों में सीएनबी, पीएनबी , साइनेज व बेंच लगाया जाना कार्य, कुंभलगढ़ दुर्ग के बादल महल परिसर(फेज-1) में दरवाजे व खिड़कियों का बदलाव व मरम्मत कार्य स्वीकृत किये गए हैं।
उल्लेखनीय होगा कि राजसमन्द जिला महाराणा प्रताप की जन्मभूमि कुंभलगढ़, युद्धभूमि हल्दीघाटी सहित विजय स्थली दिवेर में होने से विश्व विख्यात है।