Posts Tagged “Sdm”
नाथद्वारा। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार दिनांक 01 जनवरी 2021 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 01 नवम्बर से पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोडने एवं मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से हटाये कार्यक्रम संचालित है। आयोग के निर्देशानुसार 18-19 आयुवर्ग के सभी मतदाताओं…
राजसमन्द। जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा रोगियों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारी व अध्यापकों द्वारा गांव में सर्दी जुकाम व बुखार के रोगियों को चिन्हित करके उनका फोन नंबर सहित अन्य जानकारी ली जाएगी। यह टीम सत्यापित का यह टीम सत्यापित करेगी कि एएनएम द्वारा रोगी को दवाइयों की किट दी गई है या नहीं साथ ही रोगी को मेडिकल किट दिए जाने के 5 दिन तक दिन में दो बार यह टीम इन रोगियों को फोन करके पता करेगी कि रोगी द्वारा दवाई ली गई या नहीं और रोगियों को समय समय पर दवाई लेने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्होंने सर्वे एएनएम द्वारा किए गए सर्वे के अतिरिक्त होगा तथा यह सर्वे में यथासंभव जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जा सकेगा। उन्होंने उपखंड अधिकारीयो को भी विस्तृत आदेश निकालने व पंचायत स्तर पर टीमों का गठन करके इन आदेशों की पालना के लिये कहा है व इस कार्य के लिये विकास अधिकारी या अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को भी नोडल नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं।