नाथद्वारा। राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में 55 साल की श्रीमती इंद्रा देवी चौधरी पत्नी नरेंद्र कुमार चौधरी पूर्व पार्षद नगर परिषद राजसमंद के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया।
चिकित्सालय के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर रिद्धि करण ने डेढ़ घंटे तक चली सर्जरी के बाद घुटने का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया । डॉक्टर रिद्धि करण ने बताया कि महिला को ओस्टियोराइसिस था, जिसके कारण इनको सीढ़ी चढ़ने उतरने में दिक्कत होती थी व घुटने में लगातार दर्द रहता था।
ऑपरेशन के दौरान डॉ बीएल जाट द्वारा नई तकनीक के द्वारा एनैस्थिसिया दिया गया, जिससे मरीज को दर्द का अहसास नही हुआ । सबसे खास बात है कि ऑपरेशन होने के दूसरे दिन यानी कल से ही मरीज बिना किसी सहारे के चलने लगेगी ।
डॉक्टर ने बताया कि रिप्लेसमेंट के बाद फिजियोथैरेपी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए मरीज को अगले कुछ दिन फिजियोथेरेपी लेनी पड़ेगी ।
ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ.सी.पी.जोशी के प्रयासों से नाथद्वारा सामान्य उप जिला चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा प्रबंध किए गए है, जिससे आम जनता को जटिल इलाज के लिए भी अब नगर से बाहर जाने की जरूरत नहीं रही है। नाथद्वारा में प्रथम सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए आम जनता ने डॉ. रिद्धि करण व डॉ. बाबू लाल जाट की पूरी टीम को साधुवाद प्रेषित कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।उप जिला स्तरीय सामान्य चिकित्सालय में इस तरह का यह ऑपरेशन पहली बार हुआ है, सामान्य चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में नए उपकरण आने के बाद से ही कई प्रकार के सफल जटिल ऑपरेशन हो चुके है ।स्थानीय स्तर पर पहली बार मरीजों को जटिल समस्याओं के समाधान होने से राहत मिल रही है।
ऑपरेशन में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रिद्धि करण, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ बी. एल. जाट, प्रथम श्रेणी नर्सिंगकर्मी जगमाल सिंह, सहायक मीनाक्षी आमेटा , सिद्धार्थ शर्मा, रेखा खत्री, जमना शंकर ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।