राजसमंद। जहां एक ओर कोरोना की दूसरी लहर का कहर अपने चरम पर है और आम लोगों में इस महामारी का भय व्याप्त है। वहीं श्रीनाथ इंस्टीट्युट ऑफ फार्मेसी एवं इंस्टीट्युट ऑफ पैरामेडिकल साईंसेज कोलेज के 11 विद्यार्थियों ने नाथद्वारा राजकीय चिकित्सालय में अपनी नि:शुल्क सेवा देकर सेवा कार्य किया है। प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्रसिंह भदोरिया ने बताया कि संस्थान के 11 विद्यार्थियों में प्रेक्षा जैन, दुर्गेश पालीवाल, मनीष प्रजापत, मनमोहनसिंह राव, कार्तिक सेन, विनोद, अमित कुमार पांडे, प्रदीप पंवार, अभिनंदन कुमार गुप्ता, दिलीप रेगर, सहारा बानू ने राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा में अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी। इन सभी विद्यार्थियों ने चिकित्सालय में कोरोना जांच से लेकर लेबोरेट्री में 40 दिन की अपनी सेवाएं दी।
विद्यार्थियों द्वारा की गई इस प्रशंसनीय सेवाओं को लेकर गुरुवार को नाथद्वारा चिकित्सालय पीएमओ डॉ. कैलाश भारद्वाज एवं नाथद्वारा श्रीनाथ ग्रुप के निदेशक दीपेश पारिख ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।