राजसमन्द। गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि हमे जो स्वतन्त्रता मिली है उसके लिये अनेक लोगों ने इसके लिये बलिदान दिया है और हम इसका महत्व समझे और उच्च आदर्शों को आत्मसात करे।
गृह राज्य मंत्री सोमवार को जिले में स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिये प्रतिबद्व है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विधिवत् रूप से ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान धुन बजायी गयी तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह में जिले में उल्लेखनीय कार्यो के लिये 55 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। आयोजित कार्यक्रम में एमबीपी परेड में ग्रुप ए में विजेता व गृह रक्षा दल प्लाटून नम्बर 4 ,महिला दूसरे स्थान पर रही ।इसी प्रकार जूनियर ग्रुप में पुलिस बैण्ड व जवाहर नवोदय विद्यालय विजेता रहे।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा नृत्य, समूहगान ,व्यायाम आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर जिला प्रमुख , रत्नी देवी ,राजसमन्द विधायक दीप्ती माहेश्वरी , जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना , जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, नगर परिषद् सभापति अशोक टांक , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह , डॉ दिनेश राय सापेला उपखण्ड अधिकारी ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एसएल बैरवा ,नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा , जनप्रतिनिधिगण ,गणमान्य नागरिक, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाएं, छात्रा-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री दिनेश श्रीमाली ने किया।
नाथद्वारा में स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया के निवास पर किया ध्वजारोहण
जिले के नाथ़द्वारा में स्वाधीनता दिवस 2022 के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया के निवास पर स्वतंत्रता सेनानी जाट ने राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के साथ ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय धुन का वादन किया गया । उनके निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री यादव, जिला प्रमुख रत्नी देवी , जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने उनका सम्मान किया ।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ,नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी , उपाध्यक्ष श्याम लाल , मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र ओझा , उपखंड अधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल ,उनके परिजन व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर सक्सेना ने किया ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले जिला कलक्टर आवास पर जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह , उपखंड अधिकारी ,राजसमन्द डॉ दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एसएल बैरवा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्य सभी राजकीय कार्यालयो में भी ध्वजारोहण किया गया।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह मे अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार, जिला रोजगार अधिकारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों गायत्री विद्या मन्दिर, किशोर नगर राजसमन्द, सामूहिक नृत्य- आदर्श विद्या मन्दिर, कांकरोली , सामूहिक नृत्य जागृति विशिष्ठ विधालय ,संस्कार स्कूल कमल तलाई , गांधी सेवा सदन , राजकीय बालिका उमावि कांकरोली , सेंट पाल , जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रा -छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम एवं कौमी एकता पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बच्चे व आमजन मौजूद रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला पुलिस द्वारा निकाली तिरंगा रैली
राजसमन्द। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कार्यक्रम अमृत महोत्सव पर्व/हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ बालकृष्ण स्टेडियम से हुआ। रैली को राजेन्द्रसिंह यादव राज्य मंत्री आयोजना (जन शक्ति), स्टैट मोटर गैराज, भाषा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के (स्वंतत्र प्रभार) राज्य मंत्री, विधायक दिप्ती माहेश्वरी , निलाभ सक्सेना जिला कलक्ट्रर राजसमन्द, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा द्वारा तिरंगा रेली को हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत की। तिरंगा रैली बैनी प्रसाद पुलिस उप अधीक्षक राजसमन्द के नेतृत्व में रवाना हुई। इस दौरान स्थानिय लोगो द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया एवं भारत माता की जय एवं जयहिन्द के जयघोष से जवानो का उत्साह वर्धन किया। तिरंगा रैली में जिला पुलिस बैण्ड द्वारा आजादी के संगीत की मधुर धुन एवं देश भक्ती स्वरों के साथ जोशखरोश से बजाते हुये निकाली। जिसमें जिला पुलिस के जवान, एमबीसी जवान, होमगार्ड पुरूष एवं महिला के करीब 120 अधिकारियों/जवानो द्वारा बालकृष्ण स्टेडियम से होते हुये कांकरोली चौपाटी, जल चक्की चौराया, किशोर नगर मण्डा होते हुये जिला कलक्ट्रेट राजसमन्द पहुचं समाप्त हुई।