राजसमन्द। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डाॅ. सी.पी. जोशी ने जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल को एक पत्र लिखकर जिले में फ्रन्टलाईन वर्कर्स के साथ अन्य जरुरी सेवाएं दे रहे व्यक्तियों को प्राथमिकता से कोरोना का टीका लगाने के लिये कहा है।
जारी पत्र में उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता के आधार पर वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण क्षेत्रों में भी फैलने के कारण संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ-साथ जनसेवक भी हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जिसमें सफाई कर्मचारी, स्ट्रीट वेंडर, व्यापारिक, रिक्शा, टैक्सी, ठेले वाले तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का कोविड-19 का टीका प्राथमिकता से लगाने के लिये कहा है।
उन्होंने संक्रमण की रोकथाम में आम जनता की आपूर्ति एवं सुचारु रुप से दिनचर्या के लिए कार्य में, इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने व बीमार लोगों की मदद के लिए कार्यरत सभी विशेषकर इन सेवकों की इस महामारी के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसके तहत इन जनसेवाकों को सेवकों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करवाया जाएं। जनप्रतिनिधियों द्वारा आगे आकर वैक्सिंन लगवाए जाने से ग्रामीणों में वैक्सीन के प्रति भय व संदेह दूर होगा तथा उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
डॉ सी.पी जोशी के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही, जिले में खाद्यान्न व्यापारियों का होगा वैक्सीनेशन
राजसमंद। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी के निर्देशो पर जिलें में खाद्यान्न एवं किराणा व्यापारियो का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की निर्देशानुसार 15 जून मंगलवार को नाथद्वारा, राजसमंद व देवगढ़ में विशेष कोविड वैक्सीन सत्रो का आयोजन कर कोरोना काल के दौरान खाद्यान्न एवं किराणा सामग्री की सतत आपुर्ति बनाये रखने में सहयोगी रहे सभी व्यापारियो का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके लिये कोविड वैक्सीन सत्र स्थलो का चयन कर सभी सूचीत किया जायेगा।