स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से समाज हो मजबूत- डॉ सापेला, विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र का समन्वय सभी को एक मंच, अमृत महोत्सव के तहत 7.5 किलोमीटर की साइकिल रैली

राजसमन्द। अपने शुरुआती समय से साइकिल प्राय: भारत के हर क्षेत्र और वर्ग में लोकप्रिय रही। भारत के स्वाधीनता संग्राम में यह स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की प्रिय सवारी रही। उन्होंने हजारों किलोमीटर कच्चे पक्के रास्ते पर साइकिल चलाकर देशवासियों को आजादी के आंदोलन आंदोलन के लिए प्रवृत्त किया। कृषक, श्रमिक, नौकरी पेशा, छात्र वर्ग सभी साइकिल का उपयोग करते रहे फैशन और फिल्म जगत में भी साइकिल की बड़ी धाक रही। आज देश में जहां आम जन साइकिल का उपयोग करते हैं। वही फिटनेस और सपोर्ट जगत में यह लोकप्रिय है जिस ओर बढ़ने की जरूरत है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक हनवंत सिंह चौहान ने बताया कि साइकिल रैली को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश रॉय सापेला ने बताया कि युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए पिछले कई सालों में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए नए इंफ्रास्ट्रक्चर,अवसर, प्रशिक्षण, प्रतियोगी आयोजनों सहित नए इंसेंटिव अर्जित किए जा रहे हैं। साईकल के प्रति जागरूकता से समाज को मजबूत किया जा सकता है। फिजियो डॉ यशपाल राजपुरोहित ने बताया कि साईकल चलाने से मेन्टल व फिजिकल रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, साइकिलिंग कसरत करने का बहुत ही अच्छा विकल्प है। डॉ. विमल कावड़िया ने संदेश दिया कि बच्चों को स्कूटी बाइक न देकर साईकल के लिए प्रेरित करे ताकि उनका स्वस्थ व मजबूत भविष्य बन सके। इस अवसर पर सचदेव फिटनेस के शंकर सचदेव व ओलम्पिया जिम के अंकित पालीवाल ने भी स्वास्थ्य के विषय पर विचार रखें। साइकिल रैली को उपखंड अधिकारी दिनेश रॉय सपेला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साइकिल रैली शहीद स्मारक गार्डन से वीर सावरकर मार्ग से होते हुए कांकरोली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए इरीगेशन गार्डन पाल पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, राजसमन्द साइकिल क्लब, सचदेव फिटनेस, ओलम्पिया जिम, फीजियो योगा, वि-फिटनेस, श्रीराम नवयुवक मंडल डिप्टी के सदस्यों सहित राष्ट्रीय युवा अवार्डी शंकर गाडरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निलेश पालीवाल, शंकर सचदेव, अंकित पालीवाल, भरत पालीवाल, डॉ सीमा कावड़िया, स्नेहलता कोठारी, दीपिका राजपुरोहित, डॉ अजय दाधीच, मधु सोलंकी, करुणा मेहता, नाथद्वारा से दीपक व योगेश सोनी सहित कई साइकिल सवार उपस्थित थे।

★ सात वर्षीय धनुष बना आकर्षण


नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रैली में सचदेव फिटनेस की तरफ से पधारे सबसे कम उम्र सात वर्ष के युवा धनुष सचदेव ने पूरे आयोजन में उत्साह से भाग लिया व शहरवासियों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हुए आकर्षण का केंद्र बना। कम उम्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देखते बनती है।