राजसमंद@RajsamandTimes । लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार 4 जून को घोषित हुए। राजसमंद में भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ 3 लाख 92 हजार 223 मतों के अंतर से विजयी हुई। राजसमंद संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ.भंवरलाल ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा।
इस दौरान नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़,राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
भाजपा की श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ को कुल 7,81,203 मत प्राप्त हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के डॉ. दामोदर गुर्जर को 3,88,980 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों बसपा के रामकिशन भादू को 9135, बीजेएपी के घनश्याम सिंह को 1940, बीटीसी के प्रमोद कुमार वर्मा को 1144, निर्दलीय डॉ. अर्पित छाजेड़ को 1244, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक को 1815, निर्दलीय धर्म सिंह रावत को 4053, निर्दलीय नारायण सोनी को 3374, निर्दलीय नीरू राम कापड़ी को 7831 मत प्राप्त हुए। नोटा को 12411 मत प्राप्त हुए।