श्रीनाथजी मंदिर परिक्रमा क्षेत्र, चौपाटी, दिल्ली बाजार, गांधी रोड़ का होगा हेरिटेज लुक में विस्तार और सौंदर्यीकरण

नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। धर्मनगरी नाथद्वारा के सौंदर्यीकरण को लेकर राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट प्रोजेक्ट (RUIDP) के नोडल ऑफिसर महेन्द्र समदानी और राजीव शर्मा द्वारा नेता प्रतिपक्ष प्रदीप काबरा की अध्यक्षता में नाथद्वारा के व्यापारिक संगठनों और व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नाथद्वारा के परिक्रमा क्षेत्र का एक समान रंग और सड़क के साथ सौंदर्यीकरण किया जाएगा।  नोडल अधिकारी ने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और शहरी विकास इस ‘जन-केंद्रित’ विकासात्मक प्रयास में फोकस क्षेत्रों में से एक है। देश के अन्य भागों की तरह राजस्थान राज्य के शहरी केंद्रों में भी जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और शहरी प्रबंधन में उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है।

नाथद्वारा पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ के साथ लाखों वैष्णवों की आस्था का केन्द्र है, उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना (RUIDP) को राजस्थान सरकार ने राजसमन्द जिले के नाथद्वारा ने श्रीनाथजी मन्दिर परिक्रमा क्षेत्र में बुनियादी ढाँचा सुविधाओं में सुधार करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत स्थानीय निकाय (यूएलबी) की क्षमताओं को बढ़ाने और शामिल उप-परियोजनाओं में शहरी जल आपूर्ति प्रणालियों का पुनर्वास और विस्तार, अपशिष्ट जल संग्रह और उपचार प्रणालियों में सुधार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बारिश और सामान्य जल निकासी,सड़कें, कचरा निस्तारण, सुधार, अग्निशमन, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ और हेरीटेज इमारतों का संरक्षण शामिल हैं। जिसमे परिक्रमा क्षेत्र और चौपाटी, दिल्ली बाजार, गांधी रोड़ का सौंदर्यीकरण होगा।
मीटिंग में उपस्थित सभी व्यापारियों ने योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी ली।