श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में विशेष झांकियों में सजे विघ्नहर्ता गणेश, दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

कांकरोली @राजसमन्द टाइम्स। कांकरोली बाद स्टैंड स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में श्री नामदेव युवा शक्ति कांकरोली, द्वारा पिछले कई वर्षो से गणपति महोत्सव का आयोजन करते हुए गणेश स्थापना हो रही है । इस विशेष पर्व पर श्री विठ्ठल नामदेव छीपा समाज कांकरोली के युवाओं द्वारा 10 दिवसीय भव्य गणेश जी का महोत्सव पूर्ण आनंद के साथ मनाया जाता है, जिसमे प्रतिदिन विशेष श्रृंगार,मनोरथ,झांकियां एवं गणेश जी के विशेष श्रृंगार कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाते है।

इस वर्ष गणेश महोत्सव 2024 में पहले दिवस गणेश जी की स्थापना हुई । दूसरे दिन भगवान गणेश की सनातन धर्म के वेदों के साथ झांकी,तीसरे दिन गणेश जी के छोटे स्वरूप द्वारा शिवलिंग का अभिषेक,चौथे दिन हनुमान जी और गणेश जी की संयुक्त झांकी,पांचवे दिन गणेश जी को संगीत के वाद्य यंत्रों के साथ मनोहर श्रृंगार किया गया,छठे दिन श्री नरसिंह भगवान हिरण्यकश्यप की झांकी,वही सातवे दिन भगवान गणेश और गोवर्धन नाथ जी महाप्रभु दोनो के एक साथ दर्शन श्रद्धालुओं को करवाए और साथ ही जलझूलनी एकदाशी पर ही 101 किलो खीर प्रसाद का भोग भी गणेश जी व ठाकुर जी को लगाया गया। 8वें दिन जल मनोरथ फंवारो के साथ ही श्री गणेश को झूले में विराजमान किया गया इस प्रकार दिनांक 16 को गणेश महोत्सव के आखरी दिन सोमवार को गणेश जी को शिव स्वरूप में सजाया गया और 17 तारीख को अनंत चतुर्दशी पर गणेश महोत्सव का समापन और विसर्जन होगा।

गणेश महोत्सव को सफल बनाने में श्री नामदेव युवा शक्ति के युवा टीम दीपक नामदेव, कमल दोसाया, विशाल देशमिया, गौतम बाकलीवाल, गौरव चौहान, दिव्यांशु, सुनील तलाईच , भावेश छिपा, विकास तलाईच, कालू गौठरवाल, नरेश जड़िया, मुकुल जड़िया, अन्य नामदेव युवा शक्ति की टीम मौजूद रही।