राउमावि साकरोदा में दो दिवसीय कार्यशाला संम्पन्न
राजसमंद। राजसमंद उपखण्ड क्षेत्र के राउमावि साकरोदा में राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो दिवसीय एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों की कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर ने विद्यालय विकास में शिक्षक, शिक्षार्थी के साथ अभिभावकों व समाज की अहम् भूमिका पर आधारित विषय पर विद्यालय परिसर में गहन प्रशिक्षण प्रदान कर सामुदायिक गतिशीलता पर बल दिया गया।
केआरपी वीणा वैष्णव ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवदास वैरागी ने की। वैष्णव ने बताया कि इस कार्यशाला में साकरोदा पीईईओ क्षेत्र के अधिनस्थ सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत एसएमसी एवं एसडीएमसी के सदस्यों ने इस दो दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। सर्व प्रथम केआरपी वीणा वैष्णव ने प्रार्थना सभा का आयोजन कर कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ किया। तत्पश्चात सभी संभागियों ने परीचय सत्र में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर मास्टर ट्रेनर गणपतसिंह चारण ने सभी संभागियों को सामुदायिक गतिशीलता पर आधारित गहन प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को काफी हद तक शांत किया।
इसी तरह दूसरे दिन प्रथम सत्र में दक्ष प्रशिक्षक चारण ने विद्यालय विकास में समाज, अभिभावकों के साथ भामाशाहों के सकारात्मक सहयोग पर प्रकाश डाला वहीं द्वितीय सत्र में केआरपी वीणा वैष्णव ने राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयो में चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। तृतीय सत्र में खुली चर्चा में सभी संभागियों ने उत्साह पुर्वक भाग लेकर अपने अपने विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं के समाधान बारे में भी चर्चा की जिसपर दोनों दक्ष प्रशिक्षकों ने उनकी सभी जिज्ञासाओं को शांत कर समाधान के गुर भी बताये। अंत में प्रधानाचार्य वैरागी ने सभी उपस्थित 35 संभागियों का आभार व्यक्त कर कार्यशाला समापन की घोषणा की।