ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर के भेंट पात्र से निकले 23 लाख 31 हजार रुपये


राजसमद@राजसमन्द टाइम्स। जिले के प्रसिद्ध ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर के भेंट पात्र में दर्शनार्थियों द्वारा भेंट की गई दान राशि की गणना गुरूवार को मन्दिर प्रांगण में प्रशासनिक अध्यक्ष आमेट तहसीलदार देवाराम भील, विकास अधिकारी लक्ष्मण मीणा के सानिध्य में दान पात्र को खोल कर की गई ।
ट्रस्ट के महासचिव भैरूलाल कुमावत ने बताया कि भेंट पात्र से 23 लाख 31 हजार रुपए निकले , साथ ही विदेशी मुद्रा एक कुवैती दिनार भी निकला एवं ट्रस्ट के आफिस कार्यालय में रसीदों से 37 लाख 76 हजार 944 रुपए जमा हुए कुल 61लाख रुपए व 10 ग्राम सोना एवं लगभग 5 किलो चांदी के जेवरात व अन्य वस्तु चढ़ावा भेंट आया।
इस दौरान उप कोषाधिकारी आमेट भानुप्रकाश साहु, भू अभिलेख निरीक्षक इम्तियाज़ मोहम्मद ,आर आई केसुलाल गुर्जर, आर आई किसन सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अजय शर्मा, पी ई ओ युवराज सिंह, पटवारी बलबीर सिंह, ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, महासचिव भैरूलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष सुरेश कोठारी ,संरक्षक रामलाल कुमावत, मिडिल प्रभारी भेरुलाल कुमावत एवं मोहनलाल डालुलाल, रामचन्द्र ,छोगालाल सर्प मित्र सुरेश कुमावत, शंकरलाल, नाथुलाल सुथार, छितरमल, व्यवस्थापक केलाश सेन ,किसनलाल कुमावत, धर्मचन्द सरगरा, विनोद कुमार एवं भोपा पुरारी के अलावा ट्रस्ट समिति के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद थे। यह जानकारी ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी भेरुलाल कुमावत सेलागुडा ने दी।