उदयपुर@राजसमन्द टाइम्स। खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक भगवती प्रसाद कलाल ने राज्य में कार्यरत आरसीसी और ईआरसीसी ठेकों और पंजीकृत वे-ब्रिज की नियतकालिक जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने खनन क्षेत्र में किसी भी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव सुधांश पंत और सचिव माइंस श्रीमती आनन्दी नियमित रूप से समीक्षा करते हुए मोनेटरिंग व्यवस्था को चाक चौबंद किया है।
डीएमजी कलाल ने बताया कि 18 अगस्त को प्रदेश के सभी एस एम ई, एम ई, एएमई व विजिलेंस विंग के एस एम ई, एम ई व ए एम ई अधिकारियों द्वारा प्रदेश के 336 आरसीसी व ई आरसीसी ठेकों का रेंडम निरीक्षण के साथ ही पंजीकृत 135 वे-ब्रिजो की औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अनियमितता प्राप्त ठेकों वे-ब्रिज पर कार्रवाई व नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है किसी भी तरह की किसी भी अनियमितता व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 18 अगस्त को ही औचक निरीक्षण के दौरान एक एफ आई आर, 21 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। 78 टन गारनेट का अवैध भण्डारण जब्त किया गया। अतिरिक्त निदेशक विजिलेंस पीआर आमेटा ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर अवैध खनन गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जा रही है। वर्चुअल बैठक में एडीएम महावीर प्रसाद मीणा, टीए देवेंद्र गौड़, एस एम ई सतीश आर्य, एन के वैरवा सहित विभाग के फील्ड अधिकारियों ने हिस्सा लिया।