ग्रामीण हाट बाजार में ठेले वालों को मिल सकता रोजगार
नाथद्वारा @RajsamandTimes । विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण धाम नाथद्वारा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के मन मस्तिष्क में आधुनिक नाथद्वारा के चल रहे नवाचारों के चलते मूल संस्कृति संरक्षण और नागरिक सुरक्षा के आचार विचार आचरण से कोसों दूर जाते नजर आ रहे है । मंदिर विकास के साथ प्राचीन मंदिर धरोहर के साथ ही जाने अनजाने हर जगह नगर के सौंदर्यीकरण व नागरिक सुरक्षा के साथ समझौता करना अब नगरपालिका सहित स्थानीय प्रशासन की कई जगह किरकिरी कर रहा है। सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण के साथ साथ अब सड़क किनारे फुटकर, ठेला,जुगाड़ चरखियों के व्यापारियों द्वारा लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से समस्या यथावत है।
विगत लंबे समय से लाल बाग ग्रामीण हाट बाजार के बाहर चिकित्सालय मार्ग दानघाटी तिराहे व सामने गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे फल सब्जियों, चाट-पकौड़ी के ठेले आवागमन को बाधित करने के साथ साथ दुर्घटनाओं का अंदेशा जता रहे हैं। पूर्व में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठीक इसी जगह भयानक हादसा हुआ था। पूर्व की घटनाओं से भी सबक न लेने वाले प्रशासन द्वारा नागरिक सुरक्षा और सुविधाओं से समझौता भारी पड़ सकता है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस को चिकित्सालय ले जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे लगे स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटा अन्यत्र स्थापित करना जनहित में होगा।
यदाकदा फौरी कार्यवाही कर औपचारिकता निभाने वाले स्थानीय निकाय प्रशासन को इन फुटकर ठेला व्यापारियों हेतु स्थायी समाधान खोजना जनहित में आवश्यक हो गया है । प्रशासन यदि चाहे तो ग्रामीण हाट बाजार जो सिर्फ वर्ष में इक्का दुक्का ही प्रयोग में लिया जाता है व वर्षभर खाली बदहाल पड़ा रहता है उसे इन्ही फुटकर ठेला दुकानदारों को आवंटित कर वर्ष भर इसका सदुपयोग कर सकता है।