राजसमंद पुलिस कप्तान भुवन भूूूषण यादव का तबादला,  सुधीर चौधरी होंगे राजसमंद के नए पुलिस अधीक्षक

राजसमंद। प्रदेश के पुलिस महकमे में सोमवार देर रात जारी हुई आईपीएस अधिकारी की तबादला सूची में राजसमंद एसपी भुवन भूषण यादव का तबादला पुलिस उपायुक्त पद पर (पूर्व) पुलिस आयुक्तालय जोधपुर कर दिया गया है।

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक पद पर अब 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सवाईमाधोपुर जिले से स्थानान्तरित होकर आए सुधीर चौधरी कमान संभालेंगे।

23 जुलाई 2018 को राजसमंद में एसपी का पदभार संभालने वाले भुवन भूषण यादव की कार्यशैली बहुत सकारात्मक एवं सहज रही। यही वजह है कि एसपी भुवन के प्रति पुलिस अधिकारी सहित जवान व आमजन भी प्रशंसक रहे हैं।  यादव की कार्यशैली से जिले में अपराधियों में भय व्याप्त रहा व आम आदमी बिना भय के पुलिस पर अपना विश्वास कायम रखने में कामयाब रहा। यादव पहले आईपीएस अधिकारी होंगे, जो हर जवान व अधीनस्थ अधिकारियों के प्रति बड़ी सहानुभूति रखते थे। हमेशा 24 घंटे अलर्ट रहने वाले यादव के कामकाज की कार्यशैली भी अनूठी थी। उनके दफ्तर या आवास पर आने वाले पीडि़त या परिवादी को सुनते और हरसंभव त्वरित कार्रवाई भी करते थे। एसपी भुवन भूषण की हमेशा सादगीपूर्ण जीवनशैली रही। एसपी का ओहदा होने के बावजूद कभी भी रोबदार लहजा उनका नहीं रहा और न ही कभी वीआईपी कल्चर। उनके निर्देशन में कई आपराधिक घटनाओं का त्वरित खुलासे होकर अपराधियों को सींखचों में भेजा गया। आमजन द्वारा उनके कार्याकाल को याद रखा जाएगा।

एसपी यादव को दी विदाई


राजसमंद एसपी भुवन भूषण यादव का तबादला पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पुलिस आयुक्तालय जोधपुर होने पर मंगलवार को एसपी कार्यालय के पुलिस अधिकारियों व जवानों ने एसपी को भावभीनी विदाई दी। विदाई के दौरान एसपी की कार्यशैली से प्रफुल्लित जवानों ने एसपी को मेवाड़ी पगड़ी एवं इकलाई पहनाकर फुल मालाओं से लादते हुए अपने कंधों पर उठा लिया। 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर चौधरी बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे। चौधरी इससे पहले सवाई माधौपुर में विगत दो सालों से एसपी, इसे पहले एसीबी कोटा में एसपी एवं चित्तोडग़ढ़ के गंगरार में एएसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।